तूतीकोरिन के हिंसक प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या हुई 13

बुधवार को गोलीबारी में एक और मौत

पुणे। समाचार एजेंसी

वेदांता समूह की कंपनी स्टरलाइट को बंद करने की मांग को लेकर हुए तमिलनाडु के तूतीकोरिन में हिंसक प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। अन्ना नगर इलाके में फिर हिंसा भड़क गई है, जिसमें तीन लोगों को गोलियां लगी हैं। इनमें से एक की मौत हो गई है।

प्रशासन ने घटनास्थल पर  धारा 144 लगा रखी है, जबकि पड़ोसी जिलों से 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए भेजे गए हैं। बावजूद इसके बुधवार दोपहर फिर हिंसा भड़क उठी। दूसरी ओर पुलिस फायरिंग का ये मसला राजनीतिक रंग लेता दिख रहा है। वाइको ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। वहीं अभिनेता से नेता बने कमल हासन भी पीड़ितों से मिलने तूतीकोरिन पहुंचे हैं।

हालांकि अब भी पुलिस फायरिंग में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। बता दें कि पुलिस फायरिंग में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिसमें 9 की हालत बेहद गंभीर है। प्रशासन ने बुधवार को भी सार्वजनिक यातायात के संचालन की अनुमति नहीं दी है। दूसरी ओर ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल का आह्वान किया है।