चोर समझकर की गई मारपीट में दो की मौत

औरंगाबाद। पुणे समाचार ऑनलाइन

चोर छोड़ सन्यासी को फांसी की कहावत को सही साबित करने वाली एक घटना महाराष्ट्र के औरंगाबाद में घटी है। इसमें चोर समझकर ग्रामीणों की भीड़ ने 9 लोगों के साथ जबरदस्त मारपीट की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। औरंगाबाद के वैजापूर तालुका में यह घटना सामने आई है। नारला- पारला, रोटेगांव और आघुर गांवों के ग्रामीणों द्वारा की गई मारपीट में घायल हुए लोगों को वैजापूर और औरंगाबाद के घाटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनके साथ मारपीट हुई है, वे वाकई में चोर थे या नहीं पता नहीं चल सका है। पुलिस इसकी जांच में जुटी है। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चोरी की वारदातों के मैसेज वाइरल हो रहे हैं। इसके चलते कई गांवों में ग्रामीण खुद रातभर जागकर गश्त लगा रहे हैं।