UN : भारत ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के आरोपों का दिया करारा जबाव

न्यूयॉर्क : समाचार एजेंसी – संयुक्त राष्ट्र में भारत ने राइट टू रिप्लाई’ का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने कहा कि ‘इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र के मंच का गलत इस्तेमाल किया है। इमरान खान का भाषण नफरत से भरा है।’ आगे उन्होंने कहा कि ‘क्या पाकिस्तान इस बात को स्वीकार करेगा कि वो दुनिया का एकमात्र देश है जो वैसे शख्स को पेंशन देता है जिसे संयुक्त राष्ट्र ने अल कायदा और ISIS जैसे आतंकियों की लिस्ट में रखा है।

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हालत 27 प्रतिशत से 3 प्रतिशत पर पहुंच गया है। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र आमसभा (यूएनजीए) में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के लगभग 17 मिनट बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भाषण दिया। अपने 50 मिनट के भाषण में उन्होंने 25 बार कश्मीर का और 71 बार मुस्लिम, इस्लाम और इस्लामोफोबिया का जिक्र किया। वहीं मोदी ने अपने 17 मिनट के भाषण में एक बार भी पाकिस्तान और इमरान खान का नाम नहीं लिया।

प्रमुख बिंदु –
– इमरान खान की हर बात झूठी है।
– परमाणु बम पर बहुत ही गैर जिम्मेदाराना बयान दिया।
– क्या पाक आतंकियों की जांच करेगा?
– क्या वह संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षकों को पाकिस्तान आने देंगे?
– यूएन की सूची में शामिल आतंकी पाकिस्तान में रहते हैं।

visit : punesamachar.com