अमेरिकी डॉलर में मजबूती

न्यूयॉर्क (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – अमेरिकी डॉलर में शुक्रवार को उछाल देखने को मिला। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिग में शुक्रवार को यूरो बीते कारोबारी सत्र में 1.1390 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.1369 डॉलर रहा। ब्रिटिश पाउंड 1.2987 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.2871 डॉलर रहा।

आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7200 डॉलर के मुकाबले घटकर 0.7167 डॉलर रहा। डॉलर सूचकांक 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 96.3371 डॉलर रहा।