Zika Virus In Pune | पुणेकर अपना ध्यान रखे! शहर में जिका वायरस का प्रवेश; एरंडवणे के डॉक्टर और उनकी बेटी संक्रमित

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Zika Virus In Pune | पुणेकरों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. पुणे शहर में इस वर्ष पहली बार जिका वायरस के दो मरीज मिले है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों ने बाधित परिसर का दौरा कर उपाय शुरू किए है. एक निजी हॉस्पिटल में प्रैक्टिस करने वाले एरंडवणे के 46 वर्षीय डॉक्टर और उनकी 15 वर्षीय बेटी को जिका हुआ है. उनमें बुखार के साथ अन्य सौम्य लक्षण थे. उनके जिका पॉजिटिव होने की रिपोर्ट राष्ट्रीय संक्रमण विज्ञान संस्थान (एनआईवी) से मिली है. फिलहाल दोनों की हालत स्थिर है. (Zika Virus In Pune)

डॉक्टर को बुखार और दाने आए थे. इसलिए उन्होंने माई मंगेशकर हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. उनके ब्लड का सैंपल 18 जून को एनआईवी में भेजा गया था. इसकी रिपोर्ट 20 जून को प्राप्त हुई. इसके बाद उनकी बेटी के ब्लड सैंपल को 21 जून को एनआईवी को भेजा गया. उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. फिलहाल वह घर में है और बाह्यरुग्ण विभाग (ओपीडी) का उपचार जारी है. यह जानकारी महापालिका के स्वास्थ्य विभाग ने दी है.

जिका वायरस संक्रमित एडिस एजिप्ती मच्छर के काटने से फैलता है. यह डेंगू और चिकनगुनिया जैसे मच्छरों के काटने से फैलता है. कुछ मामलों में जिका के लक्षण नजर नहीं आते है. बुखार, दाने आना, आंख आना, बदन दर्द और जोड़ों के दर्द की तरह का सौम्य लक्षण नजर आता है.

पुणे में दो जिका मरीज मिलने के बाद महापालिका का स्वास्थ्य विभाग और संक्रमण रोग विशेषज्ञों ने परिसर का दौरा किया है. इस मरीज के माता-पिता, पत्नी और बेटी ऐसे पांच लोग परिवार में सदस्य है. इनमें से माता-पिता और पत्नी में कोई लक्षण नहीं मिले है. अगले 14 दिन स्वास्थ्य विभाग इस परिसर का सर्वेक्षण करेगा. किसी में किसी तरह के लक्षण होंगे तो उसकी जांच की जाएगी. इसके अलावा टीम की तरफ से कीटकनाशकों का छिड़काव किया गया है.

महापालिका के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश दिघे ने बुखार से पीड़ित नागरिकों से पास के पीएमसी हॉस्पिटल में जाकर जिका वायरस संक्रमण की जांच कराने की अपील की है. साथ ही मच्छरों की उत्पत्ति नहीं होने देने की अपील की है.

Kalyani Nagar Porsche Car Accident Pune | पुणे पोर्शे हादसे के नाबालिग लड़के को तत्काल छोड़े, हाईकोर्ट का आदेश

Loni Kalbhor Pune Crime News | लोणी कालभोर में वाहनों में तोड़फोड़, दहशत पैदा करने वाले गिरोह पर FIR

Pune Pimpri Chinchwad Crime News | पिंपरी-चिंचवड में नाबालिग लड़कों द्वारा वाहनों में तोड़फोड़, तोड़फोड़ करने का बनाया रिल्स (Video)