ओडिशा ने 2.04 लाख करोड़ रुपये के 5 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी

भुवनेश्वर, 19 अगस्त (आईएएनएस)| ओडिशा सरकार ने सोमवार को पांच निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दे दी, जिनका कुल मूल्य 2.04 लाख करोड़ रुपये है। एक अधिकारी ने यहां बताया कि इन प्रस्तावों से 27,645 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई 20वीं उच्चस्तरीय अनुमति प्राधिकरण (एचएलसीए) बैठक में निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

उद्योग सचिव संजीव चोपड़ा ने बताया कि यह एचएलएसए द्वारा अनुमोदित अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।

बैठक में मंजूर किए गए सभी निवेश प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा पहचाने गए निवेश के क्षेत्रों के लिए हैं, जिसमें केमिकल्स, पेट्रोकेमिकल्स और मेटल डाउनस्ट्रीम शामिल हैं।

पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में एचएलसीए ने दो बड़े प्रस्तावों को ओडिशा में परियोजना लगाने के लिए मंजूरी दी है।

चोपड़ा ने बताया कि पहला प्रस्ताव हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लि. (एचपीएल) है, जिसमें 78,225 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और 10,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने 1,00,300 करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव दिया है, जिससे 12,595 लोगों को रोजगार मिलेगा

मेटल डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में जिंदल (इंडिया) लि. ने 1,676 करोड़ रुपये का निवेश का प्रस्ताव दिया है, जिससे 1,300 लोगों को रोजगार मिलेगा।

तालचर फíटलाइजर्स लि. ने 14,732 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है, जिससे 550 लोगों को रोजगार मिलेगा।