जून में पिछले साल से 9.06 फीसदी घटा देश का आयात

 नई दिल्ली, 15 जुलाई (आईएएनएस)| भारत में आयातित वस्तुओं के मूल्य में बीते महीने जून में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले डॉलर के मूल्य में नौ फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।

  केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, डॉलर के मूल्य में देश का आयात इस साल जून में पिछले साल के मुकाबले 9.06 फीसदी कम रहा, जबकि रुपये के मूल्य में आयात में 6.85 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जून में भारत का आयात 40.29 अरब डॉलर (2,79,771.07 करोड़ रुपये) रहा, जबकि पिछले साल जून में देश का आयात 44.30 अरब डॉलर (3,00,351.83 करोड़ रुपये) था।

चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान कुल आयात का मूल्य 127.04 अरब डॉलर (8,83,652.93 करोड़ रुपये) रहा, जबकि पिछले वित्तवर्ष की पहली तिमाही में देश के कुल आयात का मूल्य 127.41 अरब डॉलर (8,54,096.98 करोड़ रुपये) था।

इस प्रकार पिछले साल के मुकाबले चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में आयात में डॉलर के मूल्य में 0.29 फीसदी की कमी रही, जबकि रुपये के मूल्य आयात में 3.46 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।