दर्शकों को बांधे नहीं रखती ‘परी’ (फिल्म समीक्षा)

पुणे: शादी के बाद अनुष्का शर्मा ने पहली बार बड़े पर्दे पर फिल्म ‘परी’ से वापसी की। यह एक हॉरर फिल्म है, जिसमें अनुष्का शर्मा ने एक ख़ूबसूरत भूतनी का किरदार (रुखसाना) निभाया है। इसलिए आप इस फिल्म के नाम पर न जाएं। फिल्म की कहानी बाकी डरावनी फिल्मों से कुछ अलग है। निर्देशक प्रोसित रॉय ने कुछ नया करने का प्रयास किया है, हालांकि फिल्म दिमाग पर ख़ास असर नहीं छोड़ती। परी कोलकाता और बांग्लादेश के ढाका शहर के आसपास घूमती है। फिल्म की शुरुआत आपको ज़रूर यह अहसास दिलाती है कि आगे आने वाली कहानी दिलचस्प होगी, लेकिन ऐसा होता नहीं है।

सबसे कमजोर कड़ी 
फ़ाइल के कई सीन डार्क शेड में फिल्माए गए हैं, जो आपको डरा सकते हैं। रोशनी का जलना-बुझना और अचानक किसी आकृति का सामने आ जाना थियेटर में फिल्म देखने वालों की चीख निकालने के लिए काफी है। इस फिल्म की सबसे कमजोर कड़ी यह है कि दर्शक जितने उत्साह के साथ थियेटर में दाखिल होते हैं उतने ही मुरझाए हुए चेहरों के साथ बाहर आते हैं। फिल्म में ऐसे मसाले की कमी है, जो दर्शकों को बांधे रखे।

यहां भी लव का चक्कर 
‘परी’ में अनुष्का एक ऐसी भूतनी बनी हैं, जिसे अर्नब (परमब्रत चैटर्जी) से प्यार हो जाता है। इस प्यार की वजह क्या है और आखिर अर्नब का एक भूतनी से पाला कैसे पड़ता है, इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। फिल्म में रिताभरी चक्रवर्ती पियाली का किरदार निभा रही हैं, जिनकी अर्नब से शादी होने वाली होती है। ये फिल्म एक तरह से भूतिया लव ट्राइऐंगगल है। फिल्म में कुछ सीन ऐसे हैं जो आपको विचलित कर सकते हैं, वैसे इन्हें डरावने से ज्यादा घिनौना कहना बेहतर रहेगा।

अच्छी नहीं प्रतिक्रिया 
‘परी’ में रजत कपूर ने भूतों का नाश करने वाले प्रोफ़ेसर हासिम अली की भूमिका निभाई है। अली रुखसाना को भी ख़त्म करना चाहता है, क्योंकि उसे रुखसाना की सच्चाई पता है। पूरी कहानी अली के रुखसाना तक पहुंचने और रुखसाना के अर्नब के लिए प्यार के आसपास घूमती रहती है। दर्शकों के लिए एक खून पीने वाली भूतनी के इंसान से प्रेम को पचाना थोड़ा मुश्किल है। फिल्म में और भी बहुत कुछ ऐसा है, जिसे गले से नीचे उतरना मुश्किल है। शायद यही वजह है कि फिल्म देखकर आने वालों की प्रतिक्रिया ज्यादा अच्छी नहीं है।

पुणे समाचार की सलाह…
पुणे समाचार इस फिल्म को पांच में से दो स्टार देता है। अगर आप ज्यादा उम्मीदें लेकर इस फिल्म को देखने जा रहे हैं, तो आपको निराशा हाथ लग सकती है। फिल्म की कहानी कुछ हद तक नई होने के बावज़ूद पकाऊ है, हो सकता है कि आपका बीच में ही फिल्म छोड़ने का मन करने लगे। हालांकि यदि आप अनुष्का के फैन हैं, तो उनकी एक्टिंग के लिए ‘परी’ देखने जा सकते हैं।