रणजी ट्रॉफी : पंजाब के गेंदबाजों के सामने राजस्थान का संघर्ष

जयपुर, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)| पंजाब के गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के अपने पहले मैच में मेजबान राजस्थान का परेशानी में डाल दिया। पहले दिन सोमवार का खेल खत्म होने तक राजस्थान ने नौ विकेट खोकर 256 रन बना लिए हैं।

राजस्थान के तीन बल्लेबाज अर्धशतक जमाने में सफल रहे जिनके कारण मेजबान टीम संभल सकी। महिपाल लोमरूर और अशोक मनेरिया ने 60-60 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया। सलमान खान ने 53 रनों का योगदान दिया। इन तीनों के दम पर ही मेजबान टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।

महिपाल ने 109 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए। मनेरिया की पारी में 110 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का मारा। सलमान ने 90 गेंदों का सामना किया जिसमें से आठ पर गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया।

पंजाब के लिए तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। बलतेज सिंह और सनवीर सिंह ने दो-दो सफलताएं अर्जित कीं। अश्विनी कुमार और मयंक मारकंडे ने एक-एक विकेट लिया।