सर्वदलीय बैठक के मद्देनजर इंटरनेट बंद नहीं : जम्मू-कश्मीर पुलिस

श्रीनगर, 24 जून (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को उन अफवाहों को खारिज कर दिया जिसमें बताया जा रहा था कि दिल्ली में हो रही सर्वदलीय बैठक के मद्देनजर इंटरनेट सुविधा को बंद या डाउनग्रेड कर दिया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही बैठक के मद्देनजर केंद्र शासित प्रदेश में इंटरनेट के बंद होने या इसकी गति धीमी होने की अफवाहों पर विराम लगा दिया।

विजय कुमार ने कुछ संवाददाताओं से कहा, कोई इंटरनेट शटडाउन नहीं होगा या इसकी गति धीमी नहीं होगी।

यह स्पष्टीकरण व्यवसायियों व विद्यार्थियों के लिए एक राहत की बात है, जो महामारी के चलते अपनी व्यवसायिक गतिविधियों और ऑनलाइन कक्षाओं के लिए इंटरनेट पर निर्भर हैं।

–आईएएनएस

एएसएन/आरजेएस