अगले साल 4 आईफोन लांच करेगी एप्पल : रिपोर्ट

सैन फ्रैंसिस्को, 10 जुलाई (आईएएनएस)| बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल अगले साल 2020 में खास तरह के चार आईफोन लांच करने वाली है। यह बात एक रिपोर्ट में कही गई। न्यूज पोर्टल जीएसएमएरीना की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, कुपरटिनो स्थित कंपनी एप्पल ओएलईडी स्क्रीन के साथ तीन आईफोन लांच करेगी जिसके डिस्प्ले का आकार क्रमश: 5.4 इंच, 6.1 इंच और 6.7 इंच होगा। डिवाइस 5जी कनेक्टिविटी और एडवांस्ड 3डी सेंसिंग कैमरा टेक्नोलोजी से युक्त होंगे।

रिपोर्ट के अनुसार, चौथा आईफोन का डिजाइन आईफोन-8 की तरह का होगा और इसमें 5जी कनेक्टिविटी या ओएलईडी पैनल नहीं होंगे।

नए उत्पादों से कंपनी को 2020 में 19.5 करोड़ फोन बेचने में मदद मिलेगी। जे. पी. मॉर्गन चेस नोट का हवाला देते हुए बताया गया कि 2019 में कंपनी द्वारा 18 करोड़ फोन बेचने का अनुमान है।

एप्पल के पास 2022-23 तक अपना खुद का 5जी मॉडेम होगा जिससे आईफोन विनिर्माता कंपनी की क्वालकॉम पर निर्भरता कम होगी।