अन्नाद्रमुक प्रेसीडियम के अध्यक्ष मधुसूदनन का निधन

चेन्नई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। वरिष्ठ नेता और अन्नाद्रमुक प्रेसीडियम के अध्यक्ष ई. मधुसूदनन का गुरुवार शाम अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। पार्टी ने यह जानकारी दी।

मधुसूदन को कुछ दिन पहले सांस लेने में तकलीफ और उम्र संबंधी बीमारियों की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

शोक व्यक्त करते हुए अन्नाद्रमुक के समन्वयक ओ. पन्नीरसेल्वम और संयुक्त समन्वयक के. पलानीस्वामी ने कहा कि मधुसूदन 14 साल की उम्र में अभिनेता, अन्नाद्रमुक के संस्थापक और मुख्यमंत्री एम.जी. रामचंद्रन (एमजीआर) ने उत्तरी चेन्नई में एमजीआर मंडल का गठन किया था और वहां शाम को बच्चों के लिए कक्षाएं भी संचालित की थीं।

उन्होंने यह भी कहा कि एमजीआर ने मधुसूदनन को तत्कालीन विधान परिषद के लिए नामित किया था।

मधुसूदनन मुख्यमंत्री जे. जयललिता की पहली सरकार में मंत्री थे।

मधुसूदनन को 2007 में पार्टी के प्रेसिडियम के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। उन्होंने पनीरसेल्वम का समर्थन किया जब जयललिता की मृत्यु के बाद 2017 में पार्टी का विभाजन हुआ, लेकिन जब पनीरसेल्वम और पलानीस्वामी के नेतृत्व वाले दो गुटों का विलय हुआ, तो चुनाव आयोग ने उन्हें पार्टी का चुनाव चिन्ह और पार्टी का झंडा सौंपा।

–आईएएनएस

एचके/एएनएम