अपने समर्थकों के व्यवहार की मोहन बागान ने की निंदा

कोलकाता, 9 अगस्त (आईएएनएस)| देश के बड़े फुटबाल क्लबों में से एक मोहन बागान ने गुरुवार को अपने उन प्रशंसकों के व्यवहार की निंदा की है जिसमें क्लब के प्रशंसक क्लब की जर्सी पहन प्रतिद्वंद्वी क्लब ईस्ट बंगाल की सौवीं वर्षगांठ के मौके पर बनाए गए एक गेट को उखाड़ रहे हैं।

मोहन बागान ने एक बयान में कहा है, “सोशल मीडिया के माध्यम से हमें पता चला है कि कुछ समर्थक मोहन बागान की जर्सी पहने ईस्ट बंगाल की सौवीं वर्षगांठ के जश्न के मौके पर बनाए गए गेट को तोड़ रहे हैं। हम इस खराब व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।”

क्लब ने कहा है कि वह इस घटना में हुए नुकसान का पूरा खर्च उठाने और इसे दोबारा बनाने का तैयार हैं।

क्लब ने कहा, “हमने ईस्ट बंगाल के महासचिव कल्याण मजूमदार को पत्र लिखा है और इस व्यवहार की निंदा की है। साथ ही उनसे गुजारिश की है कि वह गेट को दोबारा खड़ा करें जिसक खर्च हम उठाएंगे।”

बयान के मुताबिक, “इससे आगे भी हमने मैदान पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है ताकि कानून के मुताबिक कार्रवाई की जा सके।”

ट्विटर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग मोहन बागान की जर्सी पहने ईस्ट बंगाल की सौवीं वर्षगांठ के मौके पर बनाए गए अस्थायी गेट को उखाड़ रहे हैं।

ईस्ट बंगाल अपने 100 वर्ष पूरा करने का जश्न मना रहा है।