अफगानिस्तान के होटल में बंदूकधारियों ने धावा बोला

काबुल, 13 जुलाई (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के बदघिस प्रांत के एक होटल में शनिवार को बंदूकधारियों के एक समूह ने धावा बोल दिया, जिसके बाद से उनके और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की।

प्रवक्ता के बयान का हवाला देते हुए टोलो न्यूज ने बताया कि बंदूकधारियों का समूह होटल काला-ए-नॉ में दोपहर करीब 12.40 घुसा।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ जारी है और पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है।