अफगानिस्तान : बम विस्फोट में 10 नागरिकों की मौत

शरना (अफगानिस्तान), 7 जनवरी (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत में सोमवार को एक जिला बाजार में एक बम फटने के बाद कम से कम 10 नागरिकों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक प्रांतीय स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद राफाह ने कहा, “जानी खिल जिले में एक बम हमले के बाद मारे गए 10 लोगों व 13 जख्मी लोगों को प्रांतीय राजधानी शरना शहर के मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।”

मारे गए लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिले के एक बाजार में सुबह एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस के विस्फोट से यह घटना हुई।

एक अलग घटनाक्रम में आतंकवादियों द्वारा एक सुरक्षा जांच चौकी पर हमले में पांच पुलिस कर्मी व तीन तालिबान आतंकवादी मारे गए। यह घटना रविवार रात जाजजान प्रांत के फैजाबाद जिले में हुई।