अफगानिस्तान में घात लगाकर 2 महिला न्यायाधीशों की हत्या

काबुल, 17 जनवरी (आईएएनएस)। काबुल में रविवार को 2 महिला अफगानी जस्टिस की हत्या कर दी गई है। अज्ञात हमलावरों ने उस वाहन में आग लगा दी, जिसमें वे यात्रा कर रही थीं। सुरक्षा बलों ने कहा है कि हमलावरों ने युद्धग्रस्त देश में निशाना लगाकर ये हत्याएं की हैं।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि यह घटना शहर के पुलिस जिला 4 के तैमनी में हुई। उन्होंने बताया कि गोली लगने से 2 अन्य सरकारी कर्मचारी घायल हो गए हैं।

रविवार की घटना अफगानिस्तान में निशाना लगाकर की जा रही हत्याओं की कड़ी में नई घटना है। इससे पहले 12 जनवरी को ही उत्तरी बल्ख प्रांत में इसी तरह की घटना में 2 महिला सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी और 2 महिला अधिकारी और एक ड्राइवर घायल हो गए थे।

किसी भी समूह ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी