अफगानिस्तान में पोलियो अभियान शुरू

काबुल, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| अफगानिस्तान स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को पांच साल से कम उम्र के 85 लाख बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षा टीकाकरण खुराक देने के लिए एक उप-राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान शुरू किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जनस्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से कहा, “पांच दिनों तक चलने वाले इस अभियान के तहत देश के 324 जिलों में पांच साल के 85 लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। अभियान उन अधिकांश स्थानों पर शुरू किया गया है जहां इस वर्ष पहले सीमित बच्चों का ही टीकाकरण हो पाया था।”

मंत्रालय ने आगे कहा, “देश के कुछ हिस्सों में पोलियो टीकाकरण में लंबे ठहराव के बाद अधिक बच्चे पोलियो वायरस की चपेट में आ गए हैं। हम चिंतित हैं, इसलिए यह सबसे महत्वपूर्ण है कि हम उन लोगों का टीकाकरण करें जो छूट गए हैं।”

मंत्रालय ने अभिवावकों से अनुरोध किया है कि वह अपने बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए टीकाकरण कराएं और जब टीकाकरण करने आने वाले लोग उनके यहां आएं, तो उन्हें आने दें।

दुनिया में दो ही ऐसे देश हैं पाकिस्तान और अफगानिस्तान, जहां पोलियो के मामले सामने आते रहते हैं।