अफगानिस्तान में रॉकेट से हमला, अस्पताल को पहुंचा नुकसान

काबुल, 24 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के पूर्वी कुनार प्रांत में एक रॉकेट हमले में एक अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद इकबाल सैयद के अनुसार, बुधवार को असदाबाद शहर में कई रॉकेट दागे गए और उनमें से एक अस्पताल में जा गिरा, जिससे सुविधाओं को नुकसान पहुंचा और वैक्सीन डिपो जल गया।

शहर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि डिपो में कोविड-19 और पोलियो के टीके रखे गए थे।

राज्यपाल सैयद ने कहा कि असदाबाद के रिहायशी इलाके में दो और रॉकेट दागे गए और कुछ घरों को नुकसान पहुंचाया गया।

उन्होंने कहा कि अफगान सरकार के खिलाफ लड़ रहे आतंकवादियों ने मंगलवार से असदाबाद शहर पर रॉकेट और मोर्टार हमले किए थे।

कुनार प्रांत के कुछ हिस्सों में सक्रिय तालिबान आतंकवादियों ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

–आईएएनएस

एचके/आरजेएस