अफगानिस्तान से यहां पहुंचे 78 लोगों में से कोई कोविड पॉजिटिव नहीं मिला

नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने बुधवार को जानकारी दी कि मंगलवार को अफगानिस्तान से आए 78 लोगों में से कोई भी कोविड पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है।

निकाले गए लोगों को दक्षिण-पश्चिम में छावला में बल के केंद्र में 14-दिवसीय अनिवार्य क्वारंटीन के लिए भेजा गया है।

अफगानिस्तान में चल रहे निकासी कार्यों के बीच, सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि युद्धग्रस्त देश से आने वाले सभी लोगों को छावला में आईटीबीपी केंद्र में 14-दिवसीय क्वारंटीन से गुजरना होगा।

बल को हवाई अड्डे से छावला शिविर तक यात्रियों के परिवहन की व्यवस्था के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है। पॉजिटिव परीक्षण करने वाले किसी भी व्यक्ति को दिल्ली सरकार के तहत पहचाने गए समर्पित कोविड देखभाल केंद्र और कोविड अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

वर्तमान संकट की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले से ही अनिवार्य प्री-बोडिर्ंग आरटी-पीसीआर परीक्षण (वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अनिवार्य) के लिए छूट दी है।

–आईएएनएस

एमएसबी/आरजेएस