अफ्रीका में कोविड-19 मामले 36 लाख के पार

अदीस अबाबा, 10 फरवरी (आईएएनएस)। अफ्रीकी महाद्वीप में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 36,82,097 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये आंकड़े जारी करते हुए वायरस के नए वैरिएंट को लेकर भी चिंता जताई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को अफ्रीका सीडीसी ने कहा कि पूरे महाद्वीप में मौत का आंकड़ा अब 95,589 पर पहुंच गया है। वहीं वायरस से संक्रमित 32,11,491 लोग ठीक हो चुके हैं।

एजेंसी ने खुलासा किया है कि मामलों की संख्या में दक्षिणी क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है और उसके बाद दूसरा नंबर उत्तरी क्षेत्र का है।

बता दें कि करीब 15 लाख मामलों और 46 हजार से ज्यादा मौतों के साथ दक्षिण अफ्रीका इस महाद्वीप पर सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश है। वहीं अफ्रीकी देश मोरक्को, ट्यूनीशिया, मिस्र और इथियोपिया भी कोरोना से खासे प्रभावित हुए हैं।

–आईएएनएस

एसडीजे/एसजीके