अफ्रीकी देशों में अबतक 4.7 करोड़ के करीब कोरोना टेस्ट : अफ्रीका सीडीसी

अदीस अबाबा, 27 मई (आईएएनएस) अफ्रीका सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (अफ्रीका सीडीसी) ने बुधवार को कहा कि अफ्रीकी देशों ने अब तक 4.69 करोड़ से अधिक कोविड -19 परीक्षण किए हैं।

अफ्रीकी संघ (एयू) की एक विशेष स्वास्थ्य एजेंसी, अफ्रीका सीडीसी ने कहा कि पिछले सप्ताह के दौरान अफ्रीकी देशों द्वारा कुछ 930,026 कोविड -19 परीक्षण किए गए, जिसमें पिछले सप्ताह के 774,076 परीक्षणों की तुलना में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

एजेंसी के अनुसार, बुधवार दोपहर तक, अफ्रीका में पुष्टि किए गए कोविड-19 मामलों की संख्या 4,777,300 तक पहुंच गई है। महामारी से मरने वालों की संख्या 129,069 है, जबकि पूरे महाद्वीप में कुल 4,327,074 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं।

कुल 53 अफ्रीकी देशों में वर्तमान में कोराना का सामुदायिक फैलाव हो चुका है।

अफ्रीका सीडीसी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका, मोरक्को, ट्यूनीशिया, इथियोपिया और मिस्र महाद्वीप में सबसे अधिक मामलों वाले अफ्रीकी देशों में से हैं।

–आईएएनएस

आरएचए/