अबू धाबी टी10 के लिए ग्लोबल टैलेंट हंट प्रोग्राम लॉन्च

दुबई, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| अबू धाबी टी10 ने यूएई स्थित टैलेंट हंट कम्पनी ड्रीम्स2प्ले के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत एक यूनीक टैलेंट हंट प्रोग्राम लॉन्च किया जाएगा, जिसके माध्यम से लीग को नए खिलाड़ी मिल सकें। यह दुनिया का पहला ‘डिजिटल टू फिजिकल’ टैलेंट हंट प्रोग्राम है। इसके माध्यम से खिलाड़ियों को अपना ऑनलाइन प्रोफाइल बनाने और अपनी बॉलिंग, बैटिंग और विकेटकीपर स्क्लिस का वीडियो अपलोड करने का मौका मिलेगा।

इसके बाद आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त कोच इसे देखेंगे और इनमें से ही खिलाड़ियों को चुनेंगे।

ड्रीम्स2प्ले इसके बाद कम से कम 100 खिलाड़ियों की एक लिस्ट बनाएगा और इन्हें एक इन्हें एक स्पेशल प्लेअर ड्रॉफ्ट में शामिल करेगा। इसके माध्यम से लीग में खेलने वाली आठ टीमें अपनी टीम में एक या दो खिलाड़ियों को शामिल करेंगी।

अबू धाबी टी10 टूर्नामेंट इस साल अबू धाबी में खेला जाएगा। इसकी शुरुआत 14 नवम्बर को होगी। इसके लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी गई है।