अब ‘भिखारी-मुक्त शहर’ होगा पुणे।

पुणे : पुणे अब पहला भिखारी मुक्त शहर बनने जा रहा है। पहले की गईं नाकाम कोशिशों के बाद पुणे के चैरिटी कमिश्नर शिवाजी कचारेने शहर में भिखारियों का सर्वेक्षण करवाने का फैसला किया है। यह जानकारी इकट्ठा करने के लिए शहर के शैक्षिक और धार्मिक संस्थानों के ट्रस्टी मदद करेंगे।

कचारे ने अधिकारियों से इस बारे में मुलाकात की। डेप्युटी-चैरिटी कमिश्नर शेखर गोडसे, नवनाथ जगताप, साजिद रांछभरे, कंचनगांव जाधव और सुवर्ण पवार भी इस बैठक का हिस्सा बने और सर्वेक्षण का निर्णय लिया गया। शहर में कई मंदिर और स्कूल हैं जिनके बाहर बड़ी संख्या में भिखारी बैठे देखें जाते हैं , उनसे नाम, पता और गांव जैसी जरूरी जानकारी इकट्ठा की जाएगी।

जमीनी स्तर पर काम करने वाले संगठन भी ‘भिखारी-मुक्त शहर’ अभियान में मदद करेंगे। अभियान के पीछे का मकसद और भिखारियों के पुनर्वास की योजना विभिन्न संगठनों और धर्म संगठन के ट्रस्टियों को समझाई जाएगी। चैरिटी कमिश्नर ने बताया कि इसके लिए एक परिपत्र जारी किया जाएगा।