अब मनसुख हिरेन की मौत की भी जांच करेगी एनआईए

नई दिल्ली/मुंबई, 20 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), जो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक लदी एसयूवी के मामले की जांच कर रही है, अब ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरेन की मौत की भी जांच करेगी। हिरेन 5 मार्च को मृत पाए गए थे।

दिल्ली में एक एनआईए अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, एजेंसी को गृह मंत्रालय से हिरेन की मौत के मामले की जांच के लिए एक अधिसूचना मिली है। हम जल्द ही मामला दर्ज करेंगे।

अधिकारी ने कहा कि वे मुंबई पुलिस और एटीएस से हिरेन की मौत से संबंधित सभी दस्तावेज एकत्र कर रहे हैं।

आईएएनएस ने 17 मार्च को बताया था कि मुंबई के व्यवसायी की मौत का मामला आतंकवाद निरोधक जांच एजेंसी को स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

हिरेन का शव 5 मार्च को ठाणे के एक नाले में मिला था। इससे पहले महाराष्ट्र की एटीएस हिरेन की मौत की जांच कर रही थी।

3 मार्च को एनआईए ने मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर मिली विस्फोटक से लदी एसयूवी की जांच अपने हाथ में ली थी। वाहन में एक धमकी भरा नोट भी था।

आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी ने 13 मार्च को मुंबई के पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किया था। उन्हें 25 मार्च तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया है।

–आईएएनएस

एसआरएस/एसजीके