अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू को मिला बेस्ट एक्टर ग्रीन सिनेमा अवार्ड

पटना/मुंबई, 10 फरवरी (आईएएनएस)। भोजपुरी फिल्मों के चर्चित अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू को शानदार अभिनय और भोजपुरी सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए इस वर्ष का बेस्ट एक्टर का ग्रीन सिनेमा अवार्ड देकर नवाजा गया है।

यह अवार्ड मुम्बई के ठाणे इलाके में आयोजित ग्रीन सिनेमा अवार्ड समारोह में दिया गया।

इससे पहले भी चिंटू कई पुरस्कार पा चुके है। ग्रीन सिनेमा अवार्ड पाकर उत्साहित चिंटू ने कहा कि वे दर्शकों के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उन्हें हमेशा खूब प्यार दिया। उन्होंने यह पुरस्कार दर्शकों को समर्पित करते हुए कहा कि यह मेरा नहीं दर्शकों का अवार्ड है। उन्होंने कहा कि दर्शकों के कारण ही कोई फिल्म हिट होती है।

चिंटू ने ग्रीनसिनेमा अवार्ड के आयोजको का भी आभार जताया।

उन्होंने कहा कि यह आयोजन स्वच्छ भारत, हरित भारत के तहत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हरियाली के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए है। इस आयोजन के उद्देश्यों की उन्होंने तारीफ की।

चिंटू हाल ही में अपनी होम प्रोडक्शन की फिल्म शूटिंग पूरी कर नई फिल्म लभ विवाह डॉट कॉम की शूटिंग लखनऊ में शुरू कर दी है।

–आईएएनएस

एमएनपी-एसकेपी