अमरावती प्रदर्शन के एक साल पूरे, नायडू ने इसे कैपिटल ऑफ गॉड्स करार दिया

अमरावती, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)। अमरावती के विभाजन को लेकर प्रदर्शन के एक वर्ष पूरे हो गए। तेलुगू देशम पार्टी के सुप्रीमो एन. चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को इस अवसर पर इसे कैपिट्ल्स ऑफ गोड्स करार दिया।

नायडू ने कहा, आंध्रप्रदेश के पांच करोड़ लोगों की तरफ से मां दुर्गा से उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए प्रार्थना की।

अमरावती जन भेरी सार्वजनिक बैठक में भाग लेने से पहले, उन्होंने विजयवाड़ा के इंद्रकिलाद्री की पहाड़ियों पर कनक दुर्गा मंदिर में देवी की पूजा अर्चना की।

नायडू ने इस बात पर विश्वास जताया कि अन्याय, फर्जीवाड़े और अत्याचार पर सच्चाई, न्याय और अच्छाई की जीत होगी।

उन्होंने मां दुर्गा के समक्ष प्रार्थना की कि अमरावती आंध्रप्रेदश की एकमात्र राजधानी बना रहे।

उन्होंने कहा, किसानों और प्रदर्शनकारियों को पिछले एक वर्ष से एक राजधानी के लिए संघर्ष के दौरान कई तरह की परेशानियां और अपमान सहना पड़ा।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम