अमेरिकन डॉलर देने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में दो गिरफ्तार

पुणे – अमेरिकन डॉलर देने के नाम पर पांच लाख रूपए की ठगी करने के मामले में पुणे पुलिस के गुंडा स्कॉड नार्थ की टीम ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. न्यूजपेपर के रद्दी में साबुन रखकर अमेरिकन डॉलर देने के नाम पर पांच लाख रूपए ठगने का मामला पुणे के हडपसर इलाके में घटी थी. इस मामले में पुलिस ने किशोर कुमार चंद्रदास वैष्णव (उम्र 26, निवासी मुंढवा) और सुनील उर्फ राहुल सिंग छन्नुलाल वाल्मिकी (उम्र 28, निवासी मुंढवा) को गिरफ्तार किया है.

चार लोगों ने मिलकर सनी अग्रवाल (निवासी विमानगर) से अमेरिकन डॉलर के बदले पांच लाख रूपए लिए थे, न्यूजपेपर के अंदर अमेरिकन डॉलर रखने का बहाने करके हाथ में साबुन की टिक्की थमा दी थी, घर पर न्यूजपेपर का बंडल खोलने के बाद डॉलर के जगह पर साबुन निकला था. गुंडा स्कॉड, नार्थ की टीम को पेट्रोलिंग करते समय खबरी द्वारा खबर मिली थी कि अमेरिकन डॉलर देने के नाम पर ठगने वाले दो लोग हडपसर में रूके हुए हैं. पुलिस ने जाल बिछाकर इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस धोखाधड़ी में एक महिला भी शामिल थी, जो अब तक फरार है. पुलिस ने किशोर कुमार चंद्रदास वैष्णव के घर से पांच लाख रूपए बरामद किए हैं. मामले की आगे की जांच पुलिस कर रही है.