अमेरिका को ईरान पर दबाव डालना छोड़ना चाहिए : चीन

 बीजिंग, 17 जुलाई (आईएएनएस)| चीन ने कहा कि अमेरिका को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के ज्यादातर सदस्यों की चिंता पर ध्यान देना चाहिए और ईरान पर दबाव डालना छोड़ देना चाहिए ताकि कूटनीतिक तरीके से ईरान की परमाणु समस्या का हल करने के लिए उचित स्थितियां बनाई जाएं।

  चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कंग श्वांग ने बुधवार को प्रेस सम्मेलन में कहा कि यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक में ईरानी परमाणु मुद्दे पर व्यापक समझौते की रक्षा करने का स्पष्ट संकेत दिया गया। पूरी तरह से इस समझौते का पालन करना ईरान की परमाणु समस्या का हल करना और गम्भीर स्थिति में सुधार करने का एकमात्र प्रभावी तरीका है।

यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक सोमवार को ब्रसेल्स में आयोजित हुई, ईरानी परमाणु मुद्दे पर व्यापक समझौते की रक्षा करना इस बैठक का मुख्य विषय रहा।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)