अमेरिका : फ्लोरिडा में रिकॉर्ड 17 फुट लंबा अजगर मिला

मियामी, 8 अप्रैल (आईएएनएस)| अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में वैज्ञानिकों ने एक 17 फुट लंबे एक मादा अजगर को पकड़ा है। मीडिया ने बताया कि 140 पाउंड वजनी अजगर में 73 विकासशील अंडे हैं।

सीएनएन ने रविवार को प्रीजर्व फेसबुक पेज की पोस्ट के हवाले से कहा कि दक्षिणी फ्लोरिडा के मियामी में 7,29,000 एकड़ में फैले बिग साइप्रस नेशनल प्रीजर्व में मिला अबतक का यह सबसे बड़ा अजगर है।

पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी है, जिसमें चार शोधकर्ताओं की टीम सांप को पकड़े हुए खड़ी है।

फ्लोरिडा फिश एंड वाइल्डलाइफ कंजर्वेग्शन कमीशन के अनुसार, एवरग्लेड्स में हर आकार के सांप मिल जाते हैं, जिनमें ज्यादातर का आकार छह से 10 फुट के बीच होता है। सबसे लंबा सांप 18 फुट लंबा और 100 पाउंड वजनी था।

इस सांप को बिग साइप्रस के रेंजरों ने शायद नई ट्रैकिंग तकनीक से पकड़ा है।

सीएनएन के अनुसार, हाल के दशकों में फ्लोरिडा में बड़े सांप खतरा बन गए हैं। एवरग्लेड्स की भौगोलिक परिस्थिति यहां रहने वाले सांपों को छिपने और यहां पनपने के लिए सर्वश्रेष्ठ है।