अरब देशों में चीनी उद्यमों की प्रत्यक्ष पूंजी 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर

बीजिंग, 6 सितम्बर (आईएएनएस)| वर्ष 2018 में अरब देशों में चीनी उद्यमों की प्रत्यक्ष पूंजी 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर रही, जो वर्ष 2010 की तुलना में 3.8 गुना अधिक है। अरब देशों में चीनी पूंजी वाले उद्यमों ने 35.6 अरब डॉलर का नया अनुबंध संपन्न किया, जो वर्ष 2017 की तुलना में 9 प्रतिशत अधिक है। चौथे चीन-अरब एक्सपो के अधीनस्थ निवेश और उत्पादन क्षमता में सहयोग सम्मेलन गुरुवार को पश्चिमोत्तर चीन के निंगश्या ह्वी जातीय स्वायत्त प्रदेश की राजधानी यिनछ्वान में आयोजित हुआ।

इस सम्मेलन में चीन और अरब देशों के बीच उत्पादन क्षमता में सहयोग के विकास की 2019 वार्षिक रिपोर्ट जारी हुई। रिपोर्ट के अनुसार, अरब देशों को चीन द्वारा निर्यातित वस्तुओं में विद्युत और उच्च तकनीकी उत्पादों का अनुपात 66 प्रतिशत है, जबकि आयात में कृषि उत्पाद का प्रतिनिधित्व करने वाले गैर-तेल उत्पादों के अनुपात में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

(साभार—चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)