आंध्र : आरोग्यश्री नेटवर्क से जुड़े सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड वैक्सीन मिलनी शुरू

अमराबती, 9 मार्च (आईएएनएस)। कोरोना को हराने के लिए इन दिनों बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन चल रहा है। देशभर में टीकाकरण का मेगा अभियान जारी है। वहीं आंध्र प्रदेश में मंगलवार से आरोग्यश्री नेटवर्क से जुड़े सभी सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में कोरोना टीकाकरण की पेशकश की जा रही है।

एक अधिकारी ने कहा, ऑनलाइन पंजीकरण के बिना भी लोग टीकाकरण केंद्र पर जा सकते हैं।

उन्होंने कहा, 60 वर्ष से अधिक लोगों को टीका लगवाने के लिए सलाह दी गई है कि वे आधार कार्ड या किसी अन्य पहचानपत्र लेकर अस्पताल जाएं, जबकि 45 से 59 साल के बीच के लोगों को डॉक्टर के परामर्श के मुताबिक काम करना चाहिए।

अधिकारी ने कहा, बिना किसी पहचानपत्र के लोग ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट, डॉक्टर के पर्चे या किसी अन्य सहायक दस्तावेज ले जा सकते हैं।

सोमवार को, आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी और उनकी पत्नी नीलाक्षी गोस्वामी को मंगलगिरि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में टीका लगा था।

इसके अलावा, सोमवार को दक्षिणी राज्य के 13 जिलों में वैक्सीन की 30,373 पहली खुराक दी गई और 11,773 दूसरी खुराक भी टीका लगाई गई थी।

–आईएएनएस

एचके/एसजीके