आईएलओ के सदस्य के रूप में पुन: निर्वाचित हुआ बांग्लादेश

ढाका, 15 जून (आईएएनएस)। बांग्लादेश को 2021-2024 के कार्यकाल के लिए एशिया-प्रशांत क्षेत्र से अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के शासी निकाय के उप-सदस्य के रूप में फिर से चुना गया है।

ढाका में विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि जेनेवा में चल रहे 109 वें अंतर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन के दौरान वर्चुअली यह चुनाव हुआ।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र के उम्मीदवारों में सबसे अधिक 210 वोट हासिल करके पहला स्थान हासिल किया।

रिपोर्ट में आगे कहा गया, चुनाव की घोषणा होने के बाद से जेनेवा में बांग्लादेश का स्थायी मिशन ढाका की उम्मीदवारी के पक्ष में अन्य आईएलओ सदस्य राज्यों से समर्थन लेने के लिए चुनाव अभियान में ²ढ़ता से जुटा हुआ था।

मंत्रालय का कहा, यह मेहनत रंग लाई क्योंकि बांग्लादेश को एक उप सदस्य के रूप में तीन और वर्षों के लिए फिर से चुना गया है। आईएलओ की गवनिर्ंग बॉडी में बांग्लादेश की यह लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले, बांग्लादेश ने 2014-2017 और 2017-2021 के कार्यकाल के लिए उप-सदस्य के रूप में कार्य किया है।

–आईएएनएस

एएसएन/आरजेएस