आईएस ने 3 महिला अफगान मीडियाकर्मियों की हत्या का दावा किया

काबुल, 3 मार्च (आईएएनएस)। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने बुधवार को अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में तीन महिला मीडियाकर्मियों की गोली मारकर हत्या करने की जिम्मेदारी ली है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय राजधानी जलालाबाद शहर में मंगलवार शाम हुए हमले में एक स्थानीय टीवी चैनल एनिकस की तीन महिला कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और एक अन्य कर्मचारी घायल हो गया।

आईएस ने एक ऑनलाइन अरबी भाषा में दिए बयान में दावा किया कि गोलीबारी की घटना के पीछे उनके लड़ाके थे। इस खूंखार समूह ने 2015 की शुरुआत में अपने पैर जमाने शुरू किए थे।

दिसंबर 2020 में इसी तरह की घटना में एनिकस की एक महिला एंकर और उसके ड्राइवर की हत्या कर दी गई थी।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम