आईटेल पहला वाटरड्रॉप नॉच फोन जल्द पेश करेगा

नई दिल्ली, 10 फरवरी (आईएएनएस)| ट्रांसन होल्डिंग्स की आईटेल मोबाइल भारत में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को लांच करने जा रही है, जो नवीनतम फीचर जैसे वाटरड्रॉप नॉच, बड़ी बैटरी, फिंगरप्रिंट सेंसर और आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस(एआई) पर आधारित होगा। इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार, नए फोन सीरीज का लुक स्टाइलिश होगा। फोन को इसी महीने लांच किया जाएगा।

कंपनी के आधिकारिक फेसबुक खाते से इस बाबत एक टीजर वीडियो से पता चलता है कि लांच होने वाले फोन की डिजाइन प्रीमियम होगी।

फोन प्रीमियम कैमरा डेको फीनिश, बड़ा पिक्सल, ड्यूल टोन ग्राडियांट कलर और एक स्टाइलिश आईडी से लैस होगा।

आईटेल 5,000 रुपये के सेगमेंट में अच्छी-खासी बिक्री वाला स्मार्टफोन है।