आईडीबीआई बैंक के इस साल पीसीए फ्रेमवर्क से निकलने की उम्मीद : एमडी

 नई दिल्ली, 13 जून (आईएएनएस)| सार्वजनिक क्षेत्र के तहत संचालित आईडीबीआई बैंक ने गुरुवार को कहा कि उसे इस साल के आखिर तक अपनी निवल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) यानी खराब कर्ज को कम करके आरबीआई के त्वरित सुधार कार्रवाई फ्रेमवर्क (पीसीए) से बाहर आने की उम्मीद है।

 बैंक का निवल एनपीए पिछले वित्तवर्ष की चौथी तिमाही के 16.7 फीसदी से घटकर 10.11 फीसदी पर आ गया है।

वित्तमंत्री के साथ बजट पूर्व बैठक के बाद आईडीबीआई बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) राकेश शर्मा ने यहां कहा, “मार्च 2019 में आईडीबीआई बैंक का प्रदर्शन अच्छा रहा। हमने 30 जून से पहले एनपीए को नौ फीसदी से नीचे लाने की योजना बनाई है। इसके बाद हम 30 सितंबर तक इसे घटाकर छह फीसदी पर ले आएंगे और उम्मीद करते हैं कि तीसरी या चौथी तिमाही में हम पीसीए से बाहर हो जाएंगे।”

मार्च में समाप्त हुई तिमाही में आईडीबीआई बैंक का निवल घाटा पिछले साल की समान अवधि के 5,660 करोड़ रुपये से घटकर 4,900 करोड़ रुपये रह गया।