आईडीबीआई बैंक ने विजय माल्या को ‘विलफुल डिफाल्टर’ घोषित किया, सार्वजनिक नोटिस जारी

नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)| आईडीबीआई बैंक ने बुधवार को विजय माल्या को विलफुल डिफाल्टर घोषित किया और किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़े 1,566 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं करने को लेकर एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है, जिस पर उसका पुराना पासपोर्ट साइज की फोटो लगी हुई है। मुंबई में आईडीबीआई बैंक एनपीए मैंनेजमेंट ग्रुप ने अब बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के विलफुल डिफाल्टर को लेकर एक सार्वजनिक नोटिस जारी की। किंगफिशर एयरलाइंस कर्जदार थी और विजय माल्या इसके निदेशक व गारंटर थे।

नोटिस में विजय माल्या की पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर है और उसका पता यूबी टॉवर बेंगलुरू दिया गया है।

विजय माल्या फिलहाल लंदन में है और भारत सरकार ने उसके प्रत्यर्पण के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू की है।

आईडीबीआई बैंक ने इस नोटिस के माध्यम से जनता को सूचित और आगाह किया है कि कोई भी व्यक्ति कर्जदार/ गारंटर की किसी भी संपत्ति के साथ सौदा नहीं करेगा, क्योंकि उससे भारी रकम वसूल की जानी है।