आगरा में जहरीली शराब के मामले में 11 पुलिसकर्मी निलंबित

आगरा, 26 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार ने जहरीली शराब की घटना की जांच करने वाले वरिष्ठ अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद तीन एसएचओ समेत 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

विसरा रिपोर्ट ने मौतों के कारण की पुष्टि की, हालांकि स्थानीय पुलिस ने पहले इस बात से इनकार किया था कि डौकी थाने के तहत नकली शराब ने आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों की जान ली थी।

एडीजी जोन राजीव कृष्ण के नेतृत्व में एक टीम ने गांवों का दौरा किया और मृतक के परिवार के सदस्यों से बातचीत की। राज्य के आबकारी विभाग के तीन निरीक्षकों को भी निलंबित कर दिया गया है।

संभागायुक्त अमित गुप्ता और जिलाधिकारी पी.एन. सिंह ने जमीनी रिपोर्ट लेने के लिए प्रभावित गांवों का भी दौरा किया। चार दुकानों को पहले ही सील कर जांच के लिए नमूने भेजे जा चुके हैं।

विपक्षी नेताओं ने मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम