आजम खां के प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक

 नई दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)| निर्वाचन आयोग ने चुनावी जनसभा के दौरान आपत्तिजनक बयान देने को लेकर मिली शिकायत पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां के चुनाव प्रचार करने पर बुधवार सुबह 10 बजे से लेकर 72 घंटे के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

 आजम खां पर प्रतिबंध तब लगाया गया, जब रामपुर से भारतीय जनता पार्टी के टिकट लड़ रहीं अभिनेत्री जया प्रदा ने आपत्तिजनक बयान देकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई।

आजम खां तीन दिनों तक जनसभा, जुलूस व रोड शो में शामिल नहीं हो सकेंगे और मीडिया को साक्षात्कार नहीं दे सकेंगे।