आतंक वित्तपोषण मामले में मीरवाइज एनआईए के समक्ष पेश

नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)| अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक आतंक वित्तपोषण मामले से जुड़ी मौजूदा जांच के अंतर्गत यहां पूछताछ के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के समक्ष पेश हुए।

एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि मीरवाइज एजेंसी द्वारा मुहैया कराई गई सुरक्षा के बीच एनआईए मुख्यालय पहुंचे। उन्हें यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आने के बाद से ही सुरक्षा मुहैया कराई गई।

हुर्रियत कांफ्रेंस के नरम धड़े की अगुवाई करने वाले अलगाववादी नेता के साथ हुर्रियत नेता अब्दुल गनी भट और मौलाना अब्बास अंसारी भी थे।

मीरवाइज ने इससे पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देकर एनआईए के दो समन को नजरअंदाज कर दिया था और कहा था कि उनसे श्रीनगर में पूछताछ की जानी चाहिए। एनआईए ने अपने तीसरे समन में उन्हें आश्वस्त किया था कि दिल्ली में उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

एनआईए ने मई 2017 और जुलाई 2017 में कश्मीर घाटी में हिंसा के पीछे आतंक वित्तपोषण का मामला दर्ज किया था और इस बाबत कई लोगों को गिरफ्तार किया था।