आरपीआई सुप्रीमो रामदास आठवले पर फेंका काला झंडा

सूरत की पत्रकार वार्ता के दौरान हुआ वाकया

सूरत। एजेंसी

दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और हमारे नेता राजनीति में मशगूल हैं, कहकर एक दलित युवक ने आरपीआई सुप्रीमो व केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले पर काला झंडा फेंका। बीती शाम सूरत में एक संवाददाता सम्मेलन में अचानक से यह वाकया हुआ, जिससे खलबली मच गई। घटना के बाद झंडा फेंकने वाले युवक को निकाल बाहर किया गया

आरपीआई (आठवले) गुट भाजपा प्रणीत एनडीए में शामिल है और खुद आठवले केन्द्र सरकार के राज्यमंत्री हैं। देश में दलितों पर अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, इसके खिलाफ आठवले कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे न ही कोई ठोस भूमिका अपना रहे हैं। यह आरोप लगाते हुए इस युवक ने सूरत में केंद्रीय मंत्री आठवले पर तब काला झंडा फेंक कर उनका निषेध किया, जब वे यहाँ एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करने पहुंचे थे। यह वाकया सभी पत्रकारों के सामने हुआ और झंडा फेंकने वाला युवक आठवले के पीछे ही खड़ा था। घटना के बाद उसे तुरंत निकाल बाहर किया गया।