आरसीईपी की 27वीं वार्ता और मंत्रीस्तरीय सम्मेलन चीन में

बीजिंग, 5 जुलाई (आईएएनएस)| क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (आरसीईपी) की 27वीं वार्ता 22 से 31 जुलाई तक मध्य चीन के हनान प्रांत की राजधानी चंगचो में आयोजित होगी। उसके बाद 2 और 3 अगस्त को पेइचिंग में मंत्रीस्तरीय सम्मेलन का आयोजन होगा। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता काओ फंग ने 4 जुलाई को पेइचिंग में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आयोजक होने के नाते चीन लगातार आरसीईपी में आसियान की मूल भूमिका का सम्मान और समर्थन करता रहेगा। चीन सम्मेलन में उपलब्धियां हासिल करने को बढ़ावा देगा।

गौरतलब है कि आरसीईपी से जुड़ी वार्ता वर्ष 2012 में आसियान द्वारा शुरू की गई थी। इसके सदस्यों में 10 आसियान देश, चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं। आरसीईपी समझौते में 3.5 अरब जनसंख्या सम्मिलित है, जो दुनिया की कुल जनसंख्या का 48 प्रतिशत है। आरसीईपी समझौता संपन्न होने के बाद क्षेत्रीय आर्थिक विकास में नई उम्मीद जगेगी।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)