इंडोनेशिया में 13 संदिग्ध आतंकी हुए गिरफ्तार

जर्काता, 15 जून (आईएएनएस)। डेंसस 88 के नाम से पहचाने जाने वाले इंडोनेशियाई राष्ट्रीय पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने देश के रियाउ प्रांत में 13 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों का विवरण अभी जारी नहीं किया गया है।

राष्ट्रीय पुलिस के प्रवक्ता अहमद रमजान ने सोमवार को कहा कि इस विशेष इकाई के द्वारा इस वक्त मामले की जांच की जा रही है।

रियाउ में कई सालों से आतंकवाद के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। पिछले साल अगस्त में सूबे के काम्पर जिले से पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था।

डेंसस 88 ने नवंबर, 2019 में इसी जिले में आतंकवादियों के लिए एक ट्रेनिंग साइट का भी अनावरण किया है।

–आईएएनएस

एएसएन