इंडोनेशिया में 949 चिकित्साकर्मियों की कोरोना से मौत

जकार्ता, 26 जून (आईएएनएस)। इंडोनेशियाई मेडिकल एसोसिएशन के प्रमुख आदिब खुमैदी ने कहा कि मार्च 2020 से जून 2021 तक इंडोनेशिया में कोविड-19 के कारण कम से कम 949 चिकित्साकर्मियों की मौत हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 949 चिकित्साकर्मियों में से 401 डॉक्टर, 315 नर्स, 150 दाई, 15 फार्मासिस्ट, 43 दंत चिकित्सक और 25 चिकित्सा प्रयोगशाला विशेषज्ञ थे।

खुमैदी ने शुक्रवार को कहा, अस्पतालों में रोगियों की संख्या में असाधारण वृद्धि ने चिकित्साकर्मियों के काम के घंटों को बढ़ा दिया है और उनके कोरोनावायरस के संपर्क में आने का जोखिम दोगुना कर दिया है।

उन्होंने कहा कि कोविड -19 मामलों में वृद्धि को केवल अस्पतालों में बेड की क्षमता बढ़ाकर हल नहीं किया जा सकता है, लेकिन स्वास्थ्य प्रोटोकॉल पर सार्वजनिक व्यवस्था को बढ़ाकर इसे हल किया जाना था।

मई 2021 में, बीमारी के कारण सात डॉक्टरों की मौत हो गई, लेकिन जून 2021 में यह संख्या बढ़कर 24 हो गई।

जनवरी 2021 में चिकित्साकर्मियों में सबसे ज्यादा 65 कोविड -19 मौतें देखी गईं।

पिछले साल महामारी की शुरूआत के बाद से, इंडोनेशिया में कुल 2,072,867 कोविड -19 मामले और 56,371 मौतें हुई हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, देश ने अब तक 36,581,555 कोविड-19 टीकों की खुराक दी है।

–आईएएनएस

एसएस/आरएचए