इंदौर में शरणार्थियों को भी लगेगा कोराना टीका

इंदौर, 15 जून (आईएएनएस)। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। मध्य प्रदेश के इंदौर में बड़ी संख्या में पाकिस्तान से आए सिंधी शरणार्थियों का बसेरा है। इनका भी वैक्सीनेशन कराने का निर्णय लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से आए सिंधी समाज के शरणार्थियों यहां है। इनकी सिंधी कॉलोनी में संख्या लगभग पांच हजार है। इस वर्ग के लोग लगातार कोरोना का टीका लगवाने की मांग कर रहे थे। इस मांग को राज्य सरकार ने मान लिया है। इन सभी को वैक्सीनेशन के लिए अपना पासपोर्ट दिखाना होगा।

बताया गया है कि शरणार्थियों के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे दस्तावेज नही थे, जिससे उनका टीकाकरण नहीं हो पा रहा था। अब पासपोर्ट और वीजा को दिखाने पर यह सुविधा मिल सकेगी। पिछले दिनों विदेश से आए एक युवक को भी टीका लगाया गया था।

–आईएएनएस

एसएनपी/आरजेएस