इंफोसिस के ऑडिट पैनल ने सीईओ पारिख, सीएफओ रॉय को दोषमुक्त किया

बेंगलुरू, 10 जनवरी (आईएएनएस)| वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि इसकी ऑडिट कमेटी ने मुख्य कार्यकारी सलिल पारिख व मुख्य फाइनेंशियल अधिकारी नीलांजन रॉय के खिलाफ किसी तरह की वित्तीय गड़बड़ी या गलती के साक्ष्य नहीं मिले।

इंफोसिस ने तीसरी तिमाही के परिणाम को शुक्रवार को जारी करने से पहले नियामक दाखिले में कहा, “आरोपों में वास्तव में कोई दम नहीं है।”

इंफोसिस के एक अनाम कर्मचारी ने खुद को नैतिक बताते हुए पारिख व रॉय पर वित्तीय हेरफेर व दूसरे कई आरोप लगाए थे।