इक्वाडोर में 3,027 नए कोविड मामले दर्ज

क्विटो, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। इक्वाडोर के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,027 नए मामले दर्ज किए गए और 52 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ इक्वाडोर में अबतक कोरोना से 380,689 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दक्षिण अमेरिकी देश में कोरोना संक्रमणों में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसकी वजह से भीड़भाड़ वाले अस्पतालों और गहन देखभाल इकाई बेड के लिए इंतजार करने वालों की लंबी सूची शामिल है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 816,175 लोगों ने टीका लगवाया है, जिसमें 595,699 ने अपनी पहली खुराक और 220,476 ने दूसरी ली है।

–आईएएनएस

एसएस/आरजेएस