इजराइल अस्थायी रूप से गाजा क्रॉसिंग को फिर से खोलेगा

तेल अवीव, 18 मई (आईएएनएस)। इजराइल मंगलवार को गाजा के मुख्य कार्गो क्रॉसिंग केरेम शालोम को अस्थायी रूप से फिर से खोल देगा ताकि गैस, भोजन और दवा की मानवीय सहायता को फिलिस्तीनी एन्क्लेव में स्थानांतरित करने की अनुमति दी जा सके। इस इलाके में लगातार आठ दिन से गहन लड़ाई जारी है।

इजरायली सरकार के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि गाजा पट्टी में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत कार्य एजेंसी को मानवीय सहायता हस्तांतरित करने के लिए क्रॉसिंग को कुछ घंटों के लिए फिर से खोल दिया जाएगा।

गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक में इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच घातक तनाव के बीच यह घोषणा की गई।

10 मई को भड़की इस घटना में अब तक कम से कम 208 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 1,500 अन्य घायल हो गए हैं।

–आईएएनएस

एमएसबी/आरजेएस