इजारइल से सभी देशों के लिए उड़ान सेवा होगी चालू

तेल अबीब, 16 मार्च (आईएएनएस)। इजराइल में 23 मार्च को होने वाले आम चुनावों से पहले और कैबिनेट के एक फैसले के बाद नागरिकों के लिए उड़ानों की अनुमति दी जाएगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कैबिनेट ने प्रतिदिन 3,000 से अधिक प्लेनों को आने का फैसला किया है।

यात्रियों को हवाई अड्डे पर कोरोनावायरस परीक्षण करने की आवश्यकता होगी।

बात दें, इजरायल ने 24 जनवरी को देश में आने वाली और देश से बाहर जाने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था।

बाद में इसने प्रतिबंधों को कम कर दिया। जिससे लंदन, फ्रैंकफर्ट, पेरिस, कीव और न्यूयॉर्क से कुछ उड़ानों की अनुमति मिल गई।

दो साल के भीतर इजरायल के अभूतपूर्व चौथे चुनावों से एक सप्ताह पहले उड़ानों की अनुमति देना अनिर्णायक चुनावों के तीन दौर के बाद हुआ है।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कई प्रतिद्वंद्वियों के साथ कड़ी दौड़ में हैं, जो भ्रष्टाचार के आरोपों पर आपराधिक मुकदमे के बावजूद फिर से चुने जाने की मांग कर रहे हैं।

–आईएएनएस

एचके/एएनएम