इटली में कोरोना से उबरे लोगों का आंकड़ा 30 लाख के करीब

रोम, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। इटली में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 10,680 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 30 लाख के करीब पहुंच रही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यहां नवंबर 2020 के आखिर से कई दिनों बाद तक मामलों में कमी आई, लेकिन फरवरी के दूसरे पखवाड़े से मामलों में फिर से बढ़ोतरी होने लगी है। देश में संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों 5,70,096 में से 5,37,574 लोग वर्तमान में हल्के या बिना किसी लक्षण के घर पर क्वोरंटीन में हैं। वहीं 28,785 रोगी अस्पताल में भर्ती हैं और 3,737 रोगी आईसीयू में हैं।

इस बीच सोमवार को 9,323 लोग ठीक हुए, इससे यहां बीमारी से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 29,97,522 हो गई है। इस बीच 3 से 5 अप्रैल तक ईस्टर की छुट्टियों के लिए लगाया गया लॉकडाउन सोमवार को खत्म हो गया था।

–आईएएनएस

एसडीजे/एएनएम