इटली लीग : इंटर ने जीती मिलान डर्बी

मिलान, 22 सितम्बर (आईएएनएस)| मुख्य कोच एंटोनियो कॉन्टे के मार्गदर्शन में इंटर मिलान ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए शनिवार रात यहां इटली लीग के चौथे दौर के मैच में एसी मिलान को 2-0 से मात दी। सैन सीरो स्टेडियम में खेली गई मिलान डर्बी में इंटर के लिए स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू ने गोल दागा। लुकाकू का लीग में यह तीसरा गोल है। वह इस 2019-20 सीजन की शुरुआत से पहले इंटर में शामिल हुए थे।

बीबीसी के अनुसार, इस जीत के बाद इंटर की टीम 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर काबिज है। इस सीजन लीग में इंटर ने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

एसी मिलान के खिलाफ शुरुआत से ही इंटर की टीम ने हाई-प्रेसिंग गेम खेला और विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को परेशानी में डाले रखा।

एसी मिलान की टीम पहले हाफ में अटैक नहीं कर पाई और इंटर को कई बार गोल करने के मौके भी दिए। हालांकि, पहले 45 मिनटों में इंटर की टीम बढ़त नहीं बना पाई।

दूसरे हाफ की शुरुआत इंटर के लिए दमदार रही। 49वें मिनट में मार्सेलो बाजरेविक के ओन गोल ने इंटर को बढ़त दिला दी।

इसके बाद, एसी मिलान की टीम मुकाबले में वापसी नहीं कर पाई। 78वें मिनट में लुकाकू ने हेडर के जरिए गोल करके अपनी टीम की जीत सुनश्चित कर दी।